धनबाद.
धनबाद थाना क्षेत्र के बेकारबांध दुर्गा मंडप के पीछे रहने वाले ठेकेदार रितेश बहादुर सिंह के घर सोमवार की शाम अचानक आग लग गयी. आग लगते ही घर में मौजूद सभी लोग भाग गये. उनके शोर मचाने पर आसपास के लोग जुटे और फायर ब्रिगेड को सूचना दी. इसके बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और आधा घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. इस घटना में हजारों रुपये की संपत्ति का नुकसान होने की बात बतायी जा रही है.एसी में शॉर्ट सर्किट से घटी घटना
रितेश बहादुर सिंह ने बताया कि शाम को वह अपने घर से सड़क पर निकले थे. वहीं बच्चे नीचे के कमरे में ट्यूशन पढ़ रहे थे. उनकी पत्नी ऊपर थी. तभी अचानक उनकी पत्नी चिल्लाने लगी. आवाज सुन जब वह पहुंचे तो देखा कि ऊपर के कमरे में आग लग गयी है. पूरा कमरा धुएं से भर गया है. सूचना मिलने पर आसपास के लोग और पूर्व पार्षद अशोक पाल पहुंचे. उन्होंने फायर ब्रिगेड को फोन कर घटना की जानकारी दी. बताया जाता है कि एसी में शाॅर्ट सर्किट होने से आग लगी है.संकरी गली होने के कारण नहीं घुस पायी दमकल की गाड़ी
फायर ब्रिगेड की टीम ने बताया कि एक बड़ी गाड़ी और एक छोटी गाड़ी लेकर पहुंचे थे. संकरा गली होने के कारण बड़ी गाड़ी अंदर नहीं जा पा रहा थी. तब छोटी गाड़ी से अंदर पहुंचे और बड़ी गाड़ी पीछे से बैकअप दे रही था. लगभग आधा घंटे तक मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है