Dhanbad News : मनियाडीह थाना क्षेत्र के मनियाडीह गांव में प्रोजेक्ट हाइस्कूल के पास कुट्टी गोदाम में आग लगने से हजारों की संपत्ति जल कर राख हो गयी. घटना शनिवार रात की है. मनियाडीह बाजार में ही राजू मुर्मू ने कुट्टी की दुकान की थी. रात को जब गृहस्वामी सो गये तो टुंडी से यज्ञ मेला देख कर लौट रहे लोगों ने घर से धुआं निकलते देखा, तो घर के लोगों को उठाया. उठ कर देखा कि लगभग तीस हजार का पुआल जल चुका था. उसे पानी डालकर आग बुझाया गया. राजू ने आपदा राहत से मुआवजा देने की मांग प्रशासन से की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है