धनबाद.
धनबाद थाना के पास स्थित पुराने डीसी कार्यालय में सोमवार को बिजली के मीटर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. हालांकि समय पर कर्मचारियों की नजर पड़ गयी और तुरंत अग्नि शमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया गया. इधर घटना के दौरान फायर ब्रिगेड भी सूचना दी गयी. इसके बाद टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच की.आग की लपटों व धुएं से भरा ग्राउंड फ्लोर
पुराने डीसी कार्यालय के ग्राउंड फ्लोर पर बिजली मीटर लगा है. अचानक उससे चिंगारी निकलने लगी. इसके बाद आग की लपटें उठने लगी और धुआं निकलने लगा. इससे ग्राउंड फ्लोर धुएं से भर गया. इस दौरान रिकॉर्ड रूम के कर्मचारियों की नजर इसपर पड़ी. कर्मचारियों ने तुरंत कार्यालय में उपलब्ध अग्नि शमन यंत्र का इस्तेमाल कर आग पर काबू पा लिया. इस घटना में किसी तरह के जान-माल के नुकसान नहीं हुआ.फायर ब्रिगेड की टीम ने की जांच
घटना के दौरान फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची और पूरे भवन की सुरक्षा की जांच की. अधिकारियों ने मीटर बॉक्स और बिजली कनेक्शन की स्थिति का जायजा लिया. शुरुआती जांच में पता चला कि भवन में वर्षों पुराने व जर्जर मीटर बॉक्स का उपयोग हो रहा था, जिसके कारण यह हादसा हुआ.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है