Dhanbad News : एमसीए विद्यालय नावागढ़ में शनिवार को अग्निशमन विभाग ने अग्निशमन अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद के नेतृत्व में मॉक ड्रिल किया. इस दौरान बच्चों को आग लगने की स्थिति में बचाव व सुरक्षा उपायों की जानकारी दी गयी. अधिकारी ने बच्चों से अपील की कि आग से बचाव संबंधी जानकारी अपने परिवार व आसपास के लोगों को भी दें ताकि आपात स्थिति में सावधानी बरती जा सके. मॉक ड्रिल से 500 छात्र-छात्राएं, शिक्षक-शिक्षिकाएं व कर्मचारी लाभान्वित हुए. मौके पर प्राचार्य केएन सिंह, स्वपना मुखर्जी, बनमाली गोस्वामी, जीडी मुखर्जी, निरंजन महतो, अमित कुमार गोप, कविता देवी, शीला वर्णवाल, प्रियंका सिन्हा, राजेश बनर्जी, राजेंद्र तिवारी, डीके कालिंदी, हराधन सिंह, सरिता सिंह, विजेता बक्शी, प्रीति कुमारी, बबीता देवी, सुजीत साव, वंदना कुमाटी, नेहा चंद्रवंशी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है