25.7 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: मॉल में फायरिंग, धनबाद सीओ का भांजा घायल

सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल्ले पर वॉशरूम में गोली चलने से गोविंदपुर लाल बंगला नूतनडीह निवासी सुनील वर्णवाल घायल हो गया. गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गयी.

धनबाद.

सरायढेला थाना क्षेत्र स्थित ओजोन गैलेरिया मॉल के चौथे तल्ले पर वॉशरूम में गोली चलने से गोविंदपुर लाल बंगला नूतनडीह निवासी सुनील वर्णवाल घायल हो गया. गोली उसके पेट को छूते हुए निकल गयी. घायल सुनील धनबाद के अंचलाधिकारी शशिकांत सिंकर का भांजा है. उसे असर्फी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. गोली चलते ही मॉल में अफरातफरी मच गयी. सूचना पर सरायढेला थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर नूतन मोदी सदल-बल तुरंत मौके पर पहुंच गयीं. पुलिस ने मॉल के बाहर जाने वाले सभी रास्ताें को बंद कर दिया. घटनास्थल से दो कारतूस बरामद किये गये हैं. जब पुलिस को जानकारी मिली कि घायल अस्पताल में भर्ती है और उसके साथी वहां से चले गये हैं, तब मॉल का रास्ता खोल दिया गया और लोग अपने-अपने घर चले गये. पुलिस ने मॉल में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला है.

एलसी रोड मनोरम नगर का रहनेवाला है बिल्डर चंदन सिंह

सीसीटीवी फुटेज में साफ दिख रहा है कि फोर्थ फ्लोर के वॉशरूम में पहले सुनील वर्णवाल अंदर गया. उसके बाद दो अन्य लोग अंदर गये और बाहर निकल आये. लेकिन सुनील अंदर ही था. इसके बाद एलसी रोड मनोरम नगर निवासी बिल्डर चंदन सिंह कमर में पिस्टल टांगे अंदर गया और जब बाहर निकला, तो हड़बड़ाया हुआ था. वह अपने तीसरे साथी गरीब सिंह को आवाज लगाते हुए बाहर निकला. बाहर निकलते समय अपनी पिस्टल संभाल रहा था. दूसरे हाथ से सुनील को पकड़े था. घायल सुनील पैदल ही बाहर आया. तीनों लिफ्ट के पास आये. उस दौरान सुनील की पीली टीशर्ट पर खून का दाग साफ दिख दे रहा था. वे लोग नीचे उतरे और मुख्य द्वार से बाहर निकल गये. बाहर निकलने के बाद चंदन सिंह और सुनील पैदल चलते हुए दिखे और हाथ में हेलमेट टांगे थे. रोड की दूसरी तरफ आकर गाड़ी से निकल गये. एक व्यक्ति ने बताया कि अंदर जाने के बाद चंदन अपनी पिस्टल निकाल कर चमका रहा था. कहा जा रहा है कि पिस्टल लोडेड थी. हाथ से छूटने के बाद पिस्टल जमीन पर गिरी और गोली चल गयी और वह सीधे सुनील के पेट को छूते हुए निकल गयी.

डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर नौशाद आलम ने बताया कि मॉल के शौचालय में फायरिंग की घटना हुई है. चंदन सिंह की पिस्टल से गोली लगी है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. जल्द ही मामला साफ हो जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel