धनबाद.
सरकारी व सहायता प्राप्त विद्यालयों के बच्चों के लिए प्रथम कैरम टैलेंट प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें नौवीं से 12वीं कक्षा तक में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं शामिल होंगे. प्रतियोगिता एकल और युगल ग्रुप में होगी. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के निर्देश पर सोमवार को जिला के सभी स्कूलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये हैं.अंडर-17 व अंडर-19 की होगी प्रतियोगिता
विभाग की ओर से अंडर-17 व अंडर-19 प्रतियोगिता आयोजित की जायेगी. अंडर-17 आयु वर्ग की गणना एक जनवरी 2009 से 31 दिसंबर 2015 तक तथा अंडर-19 में आयु वर्ग की गणना एक जनवरी 2007 से 31 दिसंबर 2015 से की जायेगी. पंजीयन के समय सक्षम पदाधिकारी द्वारा जारी जन्म पत्र या बोनाफाइड सर्टिफिकेट, आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज के दो फोटो प्रस्तुत करने होंगे. नियमित विद्यार्थी ही इसमें भाग ले सकते हैं.
छह मई को विद्यालय स्तर पर होगी प्रतियोगिता
जिले में विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन छह मई को होगा. एकल प्रतियोगिता में चयनित एक-एक बालक व बालिका खिलाड़ी एवं युगल प्रतियोगिता में चयनित दो-दो बालक-बालिका खिलाड़ी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. चयनित बच्चों को प्रखंड स्तर की प्रतियोगिता में भेजने की जिम्मेवारी प्रधानाध्यापक की होगी.
आठ मई को होगी प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता
जिले में आठ मई को प्रखंड स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. इसमें अंडर-17 व अंडर-19 बालक-बालिका वर्ग की एकल व युगल प्रतियोगिता करायी जायेगी. प्रखंड स्तरीय कैरम टैलेंट प्रतियोगिता में बैनर, अल्पाहार एवं पुरस्कार के लिए जिला प्रबंधन मद से खर्च किया जायेगा. हर आयु वर्ग में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेंगे. प्रतियोगिता की गतिविधियों के जीयो टैग फोटोग्राफ जिला कार्यालय को भेजना है.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता 14 मई को
जिला स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 14 मई को किया जायेगा. जिला स्तर से प्रत्येक आयु वर्ग से प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में शामिल होंगे. 19 व 20 मई को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता होगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है