आरपीएफ ने रेलवे के चोरी के सामान के साथ पांच लोगों को पकड़ा है. इसमें चार लोग सुरक्षा के लिए एजेंसी द्वारा रखे गये चौकीदार हैं. आरपीएफ ने पूछताछ कर सभी के खिलाफ मामला दर्ज किया है. आरपीएफ को बुधवार को सूचना मिली थी कि सिंदरी मार्शलिंग स्टेशन में रात्रि में प्रतिनियुक्त प्राइवेट कंपनी के चौकीदार व कर्मचारी द्वारा रेल परिसर से रेलवे के लोहा व केबल की चोरी की जा रही है. चोरी गयी संपत्ति को सिंदरी के गुरुद्वारा के पास राजकुमार मल्लिक की कबाड़ी गोदाम में बेचा गया है. इस सूचना पर आरपीएफ की टीम ने छापेमारी अभियान चलाया. बलियापुर गुलगुलिया बस्ती निवासी राजकुमार मल्लिक की कबाड़ी दुकान से उक्त सामान बरामद किया गया. कबाड़ी दुकानदार की निशानदेही पर बीकेवाई-एचइडब्ल्यू जेवी कंपनी कोलकाता द्वारा प्रतिनियुक्त अलीनगर चंदौली (उत्तर प्रदेश) निवासी अहमद अली उर्फ भानु अली जो वायरमैन सह सुपरवाइजर के साथ रात्रि चौकीदार के रूप में प्रतिनियुक्त सिंदरी मार्शलिंग यार्ड बलियापुर निवासी तीन स्थानीय व्यक्तियों पवन सिंह, रोहित मंडल व मोहित कुमार यादव को रेलवे के कॉपर केबल के साथ पकड़ा गया. पांचों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.
रेल लाइन बिछाने का काम कर रही कोलकाता की एजेंसी :
गौरतलब है कि सिंदरी मार्शलिंग यार्ड में रेलवे कंस्ट्रक्शन विभाग द्वारा प्राइवेट कंपनी बीकेवाई-एचईडब्ल्यू जेवी कंपनी कोलकाता को रेल लाइन बिछाने व अन्य संबंधित कार्यों को सम्पन्न कराने के लिए सिविल व इलेक्ट्रिक कार्य का टेंडर आवंटित किया गया है. उक्त कंपनी के द्वारा रखे गये निजी कर्मचारी द्वारा रेलवे के लोहा की चोरी की जा रही थी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है