धनबाद.
नगर निगम की पांच दुकानों को शुक्रवार को सील कर दिया गया. नगर निगम की इंफोर्समेंट टीम ने शुक्रवार को हटिया की दो व पुराना बाजार की तीन दुकानों को सील किया. टीम का नेतृत्व कर रहे सिटी मैनेजर रजनीश लाल ने बताया कि दुकानदारों का लंबे समय से किराया बकाया था. तीन-तीन नोटिस के बाद भी दुकान का बकाया किराया नहीं दिया गया. नगर आयुक्त के निर्देश पर पांचों दुकानदारों का आवंटन रद्द कर दुकानों को सील कर दिया गया. वैसे दुकानदार जिनका किराया लंबे समय से बकाया है, उनपर भी कार्रवाई चल रही है.निम्न दुकानों किया गया सील
मकसूद आलम (हावड़ा मोटर) : बकाया किराया 16632 रुमो. मोईज (पुराना बाजार) : बकाया किराया 42000 रु
मोस्मात सारो (पुराना बाजार) : बकाया किराया 63000 रुराजेश कु साव ( हीरापुर हटिया) : बकाया किराया 76800 रु
संजय साव (हीरापुर हटिया) : बकाया किराया 23040 रुनिगम ने गांधी नगर में सरकारी कुआं को अतिक्रमण मुक्त कराया
गांधी नगर में शुक्रवार को नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया. सरकारी कुआं से अतिक्रमण मुक्त कराया. इसके अलावा सड़क के किनारे खटाल को भी हटाया गया. नगर निगम व धनसार थाना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. फूड इंस्पेक्टर अनिल कुमार ने बताया कि सड़क को अतिक्रमण कर एक दर्जन से अधिक मवेशी को रखा गया था. सड़क के किनारे से मवेशी को हटाया गया. वर्षों से अतिक्रमित सरकारी कुआं को भी मुक्त कराया गया. अभियान में थाना प्रभारी मनोज पांडेय भी थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है