रामनवमी पर जिले में सुरक्षा और शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए शनिवार को पुलिस व जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से विभिन्न इलाकों में फ्लैग मार्च किया. एसएसपी एचपी जनार्दनन के नेतृत्व में समाहरणालय से निकला फ्लैग मार्च सिटी सेंटर, रणधीर वर्मा चौक, पूजा टाकीज, बैंकमोड़, मटकुरिया, गोधर, केंदुआडीह, करकेंद, लोयाबाद, जोगता, सिजुआ, अंगारपथरा, गजलीटांड, पंचगड़ी बाजार, कतरास, छाताबाद, सोनारडीह, काको, शक्ति चौक, तेतुलमारी, विनोद बिहारी चौक, नावाडीह, पांडरपाला, भरत चौक, रहमतगंज, आजाद नगर, शमशेर नगर, आरा मोड़, वासेपुर, नया बाजार होते हुए पुलिस केंद्र पहुंचा. एसएसपी ने कहा कि पुलिस लगातार सभी धर्मों के लोगों के साथ शांति समिति की बैठक कर रही है, ताकि किसी भी प्रकार की समस्याओं से बचा जा सके. आखाड़ा समिति से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि जुलूस के लिए जो मार्ग पहले से निर्धारित हैं, उसमें किसी भी प्रकार का बदलाव न करें. जो भी इस नियम को तोड़ते हुए मार्ग बदलने का काम करेंगे, उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी. कहा कि पुलिस-प्रशासन इस बात पर भी जोर दे रहा है कि इस बार रामनवमी का जुलूस नशा मुक्त हो. फ्लैग मार्च में डीडीसी सादत अनवर, सिटी एसपी अजीत कुमार, ग्रामीण एसपी कपील चौधरी, एडीएम विधि व्यवस्था पीयूष सिन्हा, एसडीएम राजेश कुमार, डीएसपी धीरेंद्र नारायण बंका, डीएसपी सुमित कुमार, डीएसपी नौशाद आलम, डीएसपी अरविंद सिंह, डीएसपी शंकर कामती, डीएसपी संजीव कुमार के साथ विभिन्न थाना प्रभारी व अंचल निरीक्षक शामिल थे.
संवेदनशील इलाकों पर पुलिस की विशेष नजर
एसएसपी ने कहा सभी अखाड़ा समितियों को खास हिदायत दे दी गयी है कि किसी भी तरह के भडकाऊ गीत न बजायें, जो विधि-व्यवस्था की समस्या उत्पन्न करता हो. आदेश नहीं मानने वालों के विरुद्ध विधि अनुसार कड़ी कार्रवाई का निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिया गया है. कहा कि पुलिस जिले के संवेदनशील इलाके पर विशेष नजर बनाये रखे हुए है. यहां पुलिस की विशेष टुकड़ियों को तैनात किया गया है. जुलूस पर सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से नजर रखी जायेगी. उन्होंने सोशल मीडिया में गलत अफवाहों फैलने से बचने की अपील की.भड़काऊ मैसेज की सूचना 112 पर दें
एसएसपी ने कहा कि अगर जाने अनजाने आपके ह्वाट्सएप्प ग्रुप पर भड़काऊ मैसेज आता है, तो तुरंत इसकी जानकारी नजदीकी पुलिस स्टेशन या डायल 112 नंबर पर दें. किसी अप्रिय घटना या फिर असामाजिक गतिविधि से संबंधित सूचना नजदीकी पुलिस थाना को दें. साथ ही पुलिस कंट्रोल रूम के नंबर 8210840901 अथवा 03262311217 पर भी लोग सूचना साझा कर सकते हैं. जानकारी देने वाले की पहचान गुप्त रखी जायेगी. एसएसपी ने सभी अखाड़ा समितियों से जुलूस में शामिल लोगों की पहचान सुनिश्चित करने, रोशनी के साथ वीडियोग्राफी करने का निर्देश दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है