धनबाद.
किफायती आवास योजना के तहत बारामुड़ी में 320 फ्लैट बनकर तैयार हैं. 2022 में लॉटरी के जरिये इन फ्लैटों का आवंटन हो चुका है. लाभुकों ने तय समय पर भुगतान भी कर दिया, लेकिन तीन साल बाद भी उन्हें आवास नहीं मिल पाया है. इससे नाराज महिलाओं ने शुक्रवार को नगर निगम कार्यालय में हंगामा किया. महिलाओं ने आरोप लगाया कि जब आवंटन और भुगतान दोनों हो चुके हैं, तो फिर उन्हें फ्लैट क्यों नहीं दिया जा रहा है. कभी उद्घाटन के नाम पर तो कभी बिजली कनेक्शन के बहाने टालमटोल की जा रही है. अगर जल्द उन्हें फ्लैट नहीं दिलाया गया तो उग्र आंदोलन करेंगे.अधिकारियों का दावा, 15 दिन में मिल जाएगा घर
नगर निगम के अधिकारियों ने बताया कि योजना के तहत बनाए गए 320 फ्लैट में से पहले चरण में 270 लाभुकों को गृह प्रवेश दिलाया जाएगा. बाकी 50 लाभुकों का गृह प्रवेश लंबित है, क्योंकि कुछ मामलों में भुगतान की प्रक्रिया पूरी नहीं हुई है. फ्लैटों में पहले पानी-बिजली की समस्या थी, जिसे दूर कर दिया गया है. फ्लैटों में बिजली के कनेक्शन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. अधिकारियों ने बताया कि मंत्री से उद्घाटन के लिए समय मांगा गया है. संभवत: 15 दिनों में लाभुकों को गृह प्रवेश करा दिया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है