28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: एफएलएन चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचे जिले के पांच छात्र

झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची में गुरुवार को राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल हुआ. इसमें धनबाद जिले के पांच छात्रों ने फाइनल में जगह बनायी.

धनबाद.

दूसरी से पांचवी कक्षा तक के विद्यार्थियों में प्रस्तुति कौशल और प्रतियोगी भावना विकसित करने के लिए गुरुवार को झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची में राज्यस्तरीय एफएलएन चैंपियनशिप का सेमीफाइनल हुआ. इसमें सात लाख 75 हजार प्रतिभागियों में से चयनित 272 बच्चों ने भाग लिया. गणित, अंग्रेजी और हिंदी विषय में इन बच्चों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. इनमें से फाइनल प्रतियोगिता के लिए 72 बच्चों का चयन किया गया है. इसमें धनबाद जिले के पांच बच्चे शामिल हैं. फाइनल प्रतियोगिता चार अप्रैल को रांची के डोरंडा स्थित शौर्य सभागार में होगी.

सेमीफाइनल राउंड में जिले के 16 बच्चे हुए थे शामिल

बुनियादी साक्षरता एवं संख्यात्मक ज्ञान (एफएलएन) से संबंधित चैंपियनशिप के सेमीफाइनल राउंड में जिले के चयनित 19 बच्चों में से 16 बच्चाें ने भाग लिया था. इनमें से पांच बच्चे फाइनल राउंड में पहुंचे हैं.

इन बच्चों का हुआ चयन

पीएमश्री उत्क्रमित उच्च विद्यालय दुमदुमी के कक्षा चौथी का छात्र पवन कुमार महतो (अंग्रेजी), मध्य विद्यालय धजाटांड़ तोपचांची के तीसरी का छात्र कार्तिक बास्के (गणित), मध्य विद्यालय सहराज गोविंदपुर वन के पांचवीं का छात्र मुजाहिद अंसारी (गणित), प्राथमिक विद्यालय किस्टोपुर गोविंदपुर वन के दूसरी कक्षा का अमन गोस्वामी (हिन्दी), प्राथमिक विद्यालय बाघमारा के पांचवीं का छात्र बादल मंडल (गणित) शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel