मृत लाभुकों के खाते में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की राशि जाने के मामले की जांच के लिए गठित जिला स्तरीय कमेटी ने बुधवार को बलियापुर अंचल कार्यालय पहुंची. धनबाद के अपर समाहर्ता विनोद कुमार के नेतृत्व में जांच टीम ने बलियापुर के विभिन्न गांवों का भ्रमण कर मृत लाभुकों का सत्यापन किया. मामले में अपर समाहर्ता श्री कुमार ने बताया कि सभी मृतकों के खाते की जांच कर सर्वप्रथम खाता से निकासी पर रोक लगायी जायेगी. साथ ही जांच की जायेगी कि लाभुक की मृत्यु के बाद कितनी राशि उनके खाते में गयी है. उक्त राशि वापस सरकार के खाते में ट्रांसफर की जायेगी. उन्होंने बताया कि जांच का मुख्य बिंदु यह है कि यदि मृतक के खाते में गयी राशि को किसी व्यक्ति या उसके परिजन द्वारा निकासी कर ली गयी है, तो यह आपराधिक मामला बनेगा. उनपर कानूनी कार्रवाई भी की जायेगी. जांच टीम के साथ बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह, एलडीएम धनबाद, जिला कृषि पदाधिकारी धनबाद, डीपीएमयू, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी आदि उपस्थित थे.
मृतक के खाते को किया जा रहा होल्ड :
इधर बलियापुर के अंचल अधिकारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के खातों को होल्ड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. साथ ही अयोग्य लाभुकों से वसूली की प्रक्रिया शुरू कर दी गयी है. शेष बचे गांवों में सत्यापन का कार्य जारी है, जल्द ही अन्य अयोग्य लाभुकों को चिन्हित कर वसूली की प्रक्रिया शुरू की जायेगी. बता दें कि धनबाद के बलियापुर अंचल में प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है. यहां 145 मृत लाभुकों के खातों में योजना की राशि भेजी जा रही थी, जबकि 170 लोग बिना पात्रता के योजना का लाभ उठा रहे थे. इस घोटाले से सरकार को हर साल लगभग 70 लाख रुपये का नुकसान हो रहा था.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है