धनबाद.
झारखंड राज्य क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के चुनाव में खड़े धनबाद के दो प्रत्याशी पूर्व अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी शाहबाज नदीम और धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव उत्तम विश्वास ने अपने-अपने पद पर जीत दर्ज की है. दोनों के चुनाव जीतने के बाद कई लोगों ने बधाई दी. उम्मीद जतायी कि उनकी जीत से धनबाद क्रिकेट को फायदा मिलेगा. धनबाद से कई खिलाड़ी राज्य के लिए प्रतिनिधित्व करेंगे.संयुक्त सचिव में शाहबाज व जिला रिप्रजेंटिव में उत्तम ने मारी बाजी
18 मई रविवार को रांची में जेएससीए का चुनाव हुआ. इसमें धनबाद के पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर शाहबाज नदीम संयुक्त सचिव के पद पर और उत्तम विश्वास जिला रिप्रजेंटिव पद पर चुनाव लड़ रहे थे. दोनों ही जीत गये. वहीं कार्यकारिणी के पद पर चुनाव लड़ रहे नवल उपाध्याय हार गये हैं.शाहबाज नदीम की शुरुआती क्रिकेट धनबाद से शुरू हुई. उन्होंने धनबाद के एक क्लब से लेकर जिला स्तर और उसके बाद रणजी टीम में जगह बनायी. दो बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलने का मौका मिला और अपनी खेल के बदौलत देश में पहचान बनायी. अब वह दूसरी पारी खेलने के लिए उतर रहे हैं.
वहीं उत्तम विश्वास धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन से कई दशक से जुड़े हैं. क्रिकेट प्रेमी होने के साथ ही खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते है. अभी धनबाद क्रिकेट एसोसिएशन के महासचिव के पद पर हैं. इसके पहले भी कई पदों पर रह चुके हैं. यह पहली बार है जब जेएससीएच के किसी पद पर उन्हें मौका मिला.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है