Dhanbad News: डुमरा उत्तर पंचायत अंतर्गत जमुआटांड में मंगलवार को बाघमारा विधायक शत्रुघ्न महतो ने सार्वजनिक काली मंदिर के जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास किया. ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान मंदिर का पुनर्निर्माण कर उसे भव्य रूप प्रदान किया जायेगा. इस अवसर पर भीमलाल रवानी, नंदलाल रवानी, राजेंद्र नापित, संतोष गोराईं, सुखदेव रजवार, मनोज रजवार, बिनोद नापित, सुरेश रवानी, विजय रजवार, राजू सिंह, शिबू रवानी, पवन रजवार, बिनोद रजवार, जनार्दन ठाकुर, जगत रवानी, रमेश रवानी, किशोर रवानी, तुलसी रजवार, नारायण रवानी, पलटू रवानी, संजय चौहान आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है