22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Bokaro News : चोरी की सात बाइक के साथ चार अपराधी गिरफ्तार, भेजे गये जेल

Bokaro News : सेक्टर नौ बसंती मोड़ के पास बाइक समेत तीन युवकों की गिरफ्तारी के बाद हुआ गैंग का उद्भेदन

Bokaro News : बोकारो के पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह के निर्देश पर विशेष टीम ने शनिवार की रात सभी थाना क्षेत्रों में सघन वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में चोरी की सात बाइक के साथ चार अपराधी पकड़े गये. सातों बाइक धनबाद के अलग-अलग क्षेत्रों से चोरी की गयी थीं. रविवार को हरला थाना में सिटी डीएसपी आलोक रंजन ने पत्रकारों को बताया कि पुलिस अधीक्षक की स्पेशल टीम ने उनके नेतृत्व में कई जगह शनिवार की रात वाहन जांच अभियान चलाया. इस क्रम में सेक्टर नौ के बसंती मोड़ पर हरला इंस्पेक्टर अनिल कच्छप ने रात लगभग 12 बजे एक बाइक सवार को आते देखा. उन्होंने वाहन रोकने का इशारा किया, लेकिन युवक बाइक मोड़ कर तेजी से भागने लगा. इंस्पेक्टर अनिल जवानों के साथ बाइक का पीछा करने लगे. अंतत: बाइक पर सवार तीन युवक दबोचे गये. पूछताछ करने पर पता चला कि बाइक चोरी की है. अपराधियों की पहचान अविनाश कुमार पांडेय, प्रकाश कुमार घासी उर्फ सबुमा व अंकित कुमार उर्फ चंगु के रूप में हुई. उनकी निशानदेही पर धनबाद के केंदुआडीह ओपी क्षेत्र से कुंदन को पकड़ा गया. वहां से चोरी की छह बाइक बरामद की गयीं. तीन मोबाइल भी जब्त हुए. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों में 20 से 23 वर्ष के युवा थे. अभियुक्तों में सेक्टर छह डी बासा बस्ती का अविनाश कुमार पांडेय उर्फ जट्टा (23 वर्ष) स्थायी निवासी बिहार के भोजपुर जिला स्थित सहार थाना के नारायणपुर, सेक्टर फोर डी संत रविदास मोड़ का प्रकाश कुमार घासी उर्फ प्रकाश कुमार उर्फ साबुमा (21 वर्ष) स्थायी निवासी झारखंड के रामगढ़ जिला स्थित सौदागर मुहल्ला, कश्मीर कॉलोनी का 20 वर्षीय अंकित कुमार उर्फ चंगू (20 वर्ष) व बिहार के रोहतास जिला के बघैला थाना के धावा और धनबाद जिला के केंदुआडीह स्थित केंदुआ खटाल यादव पट्टी का कुंदन यादव (21 वर्ष) शामिल हैं.

धनबाद में कोयला ढोनेवालों को बेचते थे चोरी की बाइक :

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे लोग चोरी की बाइक धनबाद में काेयला ढोनेवालों के हाथों बेच देते थे. जरूरत पड़ने पर पार्ट-पुर्जे अलग-अलग कर सेल करते थे. पुलिस ने सभी गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है. चोरी की बाइक मामले में हरला थाना में रविवार को कांड संख्या-108/2025 दर्ज किया गया. छापेमारी दल में हरला थाना इंस्पेक्टर अनिल कच्छप, बीएस सिटी थाना इंस्पेक्टर सुदामा कुमार दास, सेक्टर चार थाना इंस्पेक्टर संजय कुमार, सेक्टर छह थाना इंस्पेक्टर संगीता कुमारी, पुलिस अवर निरीक्षक अमरजीत कुमार, मनीष कुमार गुप्ता, सहदेव कुमार साव, मो मोजम्मिल, आरक्षी नरेश मंडल, राजेश सिंह, रवींद्र कुमार, इंद्रदेव यादव, नीरज गोप, चालक मुनसार अहमद, चालक हवलदार परमानंद मंडल शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel