धनबाद.
स्कूलों में ग्रीष्मकालीन शिविर का आयोजन किया जायेगा. झारखंड शिक्षा परियोजना परिषद के राज्य परियोजना निदेशक शशि रंजन ने यह निर्देश दिया है. पहली से दसवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास एवं खेल, रचनात्मकता और नेतृत्व विकास के लिए 13 से 16 मई तक विद्यालय स्तर पर शिविर आयोजित किये जायेंगे. इसके लिए सात मई को ऑनलाइन वेबीनार का आयोजन होगा.कराई जायेंगी कई गतिविधियां
यह शिविर दो प्रमुख आयु वर्गों के लिए डिजाइन किया गया है. इसमें एक समूह में पहली से पांचवीं कक्षा के बच्चे और दूसरे समूह में छठी से दसवीं कक्षा के बच्चे शामिल होंगे. चार दिन के शिविर में कई गतिविधियां कराई जायेंगी. इसमें पहले दिन जुम्बा डांस, मास ड्रिल होगा. दूसरे दिन की गतिविधि का नाम अपना खेल बनाओ दिया गया है. मिट्टी, लकड़ी, कागज आदि से खेल सामग्री बनाना और नियम तय कर टीम में खेलना है. तीसरे दिन नृत्य व क्राफ्ट होगा. चौथे दिन अपना सर्टिफिकेट बनाना है. इस दिन खेल उत्सव होगा. पूरे कैंप का उत्सव, अपनी उपलब्धियों का उत्सव और आत्म मूल्यांकन करना है. हर दिन होने वाले खेलों का चिंतन करना है.पुराने पारंपरिक खेलों को किया गया शामिल
जारी निर्देश में स्कूलों को खेल और उसे कैसे आयोजित करना है इसके नियम बताये गये हैं. छठी से दसवीं कक्षा के लिए पानी का गिलास संतुलन दौड़, खरीदारी-बिक्री, निवेश चुनौती, रचनात्मक बनो, संख्यात्मक उठाओ, दौड़ो खेल आदि शामिल हैं.कराये जायेंगे योग आसन
बच्चों को योगासन भी कराया जाना है. इसमें ताड़ासन, भुजंगासन, वृक्षासन, बालासन, सुखासन के अलावा समावेशी खेल गतिविधियां करायी जायेंगीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है