धनबाद.
धनबाद साइबर पुलिस ने पहली बार सेक्सटॉर्सन मामले में तीन युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है. साइबर डीएसपी संजीव कुमार के नेतृत्व में बुधवार की रात पुलिस ने बैंक मोड़ थाना क्षेत्र में छापेमारी कर एक घर से तीन युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मामले में सरगना पुराना बाजार दरी मुहल्ला निवासी मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया, राखी कुमारी, रिया गुप्ता व पूजा देवी को गिरफ्तार किया है. वहीं मास्टर माइंड मनीष की पत्नी नम्रता उर्फ नेहा फरार है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है. छापामारी के दौरान पुलिस ने कई सामान जब्त किये हैं. यह जानकारी गुरुवार को डीएसपी संजीव कुमार ने अपने कार्यालय में दी.लोगों को अपना शिकार बनाते पकड़ी गयी युवतियां
डीएसपी ने बताया कि गुप्त सूचना मिलने पर एक टीम का गठन कर बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के राजेंद्र मार्केट के पास एक पुराने मकान में छापेमारी की गयी. इस दौरान मनीष कुमार उर्फ मोंटी भईया, राखी कुमारी, रिया गुप्ता व पूजा देवी लोगों के साथ ऑनलाइन चैट व वीडियो कॉल करते हुए पकड़े गये. तलाशी लेने पर उनके कमरों से 14 मोबाइल फोन, 18 सीम व अन्य समान जब्त हुए. पुलिस ने थाना लाने के बाद जब उनके मोबाइल खंगाले तो पता चला कि इन लोगों ने कई लोगों को अपना शिकार बनाया है.मनीष की दूसरी पत्नी लाती थी लड़कियां
जब चारों को थाना लाकर पूछताछ की गयी तो बताया कि मनीष की दूसरी पत्नी नम्रता उर्फ नेहा ने ही उन तीनों लड़कियों को लाया था. इसके पहले भी वह कई लड़कियों को लाती थी. उसमें जो भी कमाई होती थी उसका आधा हिस्सा मनीष व उसकी पत्नी नम्रता रख लेते थे और बाकी इन लड़कियों में बांट दिया जाता था. छापेमारी से कुछ देर पहले ही नम्रता वहां से निकल गयी थी. पुलिस अब उसकी तलाश कर रही है. पुलिस ने बताया कि इसके पहले भी ये लोग अलग-अलग स्थानों पर कॉल सेंटर बनाकर काम करते थे और सेक्सटॉर्सन का धंधा कराते थे. नम्रता लड़कियों को गिरोह से जोड़ने के अलावा उन पर नजर भी रखती थी.अलग-अलग प्लेटफॉर्म के माध्यम से करते थे धंधा
डीएसपी संजीव कुमार ने बताया कि इन लोगों ने पूछताछ में बताया कि वे अलग-अलग ऑनलाइन प्लेटफाॅर्म पर अपना विज्ञापन पोस्ट करते थे. उन लोगों से ग्राहक संपर्क करते थे. इसमें मेंबरशिप के साथ ही सेक्स चैट, लाइव न्यूड सैक्स वीडियो के अलावा यदि कोई ग्राहक मिलता तो उसे लड़कियां भी उपलब्ध कराते थे. वीडियो कॉल के माध्यम से गिरोह ने सैकड़ों लोगों को ठगा है.एनसीआरबी पर दर्ज है नंबर
डीएसपी ने बताया कि जब नंबर को जांच की गयी तो एक नंबर एनसीआरबी पर दर्ज मिला. पूछताछ में पता चला कि वे लोग सेक्सटॉर्सन के नाम पर पंजाब के एक व्यक्ति को ठग चुके हैं. छापेमारी टीम में इंस्पेक्टर शिव बिहारी तिवारी, सरस्वती कुमारी मिंज, एसआइ विश्वजीत ठाकुर आदि शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है