Dhanbad News : फुलारीटांड़ निवासी सतेंद्र कुमार ने एलआइसी से हाउसिंग लोन दिलाने के नाम पर दो व्यक्तियों द्वारा 50 हजार रुपये ठगने का आरोप लगाते हुए मधुबन थाना में शिकायत दी है. शिकायत पत्र में सतेंद्र कुमार ने बताया है कि चार माह पूर्व धनबाद के उपेंद्र प्रसाद राम व घनुडीह के रोहित कुमार स्वयं को एलआइसी का एजेंट एवं हाउसिंग सत्यापन अधिकारी बताकर महुदा स्थित तारगा मौजा की जमीन सहित अन्य आवश्यक कागजात लेकर 30 लाख रुपये का लोन दो दिनों में स्वीकृत कराने का आश्वासन दिया. इसके एवज में उन्होंने 50 हजार रुपये अग्रिम के रूप में लिये. काफी समय बीत जाने के बाद भी लोन की राशि नहीं मिलने पर जब सतेंद्र कुमार ने धनबाद स्थित एलआइसी कार्यालय में संपर्क किया, तो पता चला कि उनका लोन रिजेक्ट कर दिया गया है. कार्यालय के अधिकारियों ने बताया कि उक्त दोनों व्यक्तियों का एलआइसी से कोई संबंध नहीं है और उनके खिलाफ लोन सत्यापन के नाम पर ठगी की शिकायतें पहले भी मिल चुकी हैं. पैसे की वापसी की मांग करने पर आरोपी टालमटोल करने लगे. मधुबन पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है