25.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : पीपीपी मोड पर संचालित जांच केंद्र में बंद कराया लालकार्ड धारकों का नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड

हाल एसएनएमएमसीएच का. अधीक्षक को पता नहीं रेडियोलॉजी विभाग में गर्भवती महिलाओं की नहीं होती यूएसजी, उठ रहे सवाल- अल्ट्रासाउंड जांच कराने कहां जायेंगी गरीब महिलाएं

शहीद निर्मल महतो मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल (एसएनएमएमसीएच) के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित यूएसजी केंद्र में गर्भवती महिलाओं की अल्ट्रासाउंड जांच नहीं होती है. अस्पताल सूत्रों के अनुसार विभाग की मशीन व प्रोब मशीन पुरानी और आउटडेटेड है. इस कारण गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड रिपोर्ट नहीं आ पाती है. यह जानकारी एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया को नहीं है. उन्होंने अस्पताल में पीपीपी मोड पर संचालित मणिपाल हेल्थमैप केंद्र में लाल कार्ड धारकों की नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच करने पर रोक लगा दी है. साथ ही इसका भुगतान करने से भी मना कर दिया है. हालांकि उन्होंने कहा है कि गर्भवती महिलाओं की जांच रेडियोलॉजी विभाग में होती है या नहीं, जल्द ही ऑडिट करेंगे. जरूरत पड़ने पर रोके गये जांच से संबंधित निर्णय लेंगे. हालांकि इस मामले में अब सवाल उठने लगा है कि अल्ट्रासाउंड जांच कराने गरीब महिलाएं कहां जायेंगी.

लाल कार्ड धारकों को मिलती है नि:शुल्क जांच की सुविधा :

बता दें कि एसएनएमएमसीएच परिसर में संचालित मणिपाल हेल्थमैप केंद्र में लाल, पीला, गुलाबी समेत 72 हजार रुपये से कम वार्षिक आय वाले मरीज को नि:शुल्क अल्ट्रासाउंड व एक्स-रे जांच की सुविधा मुहैया करानी है. वहीं अन्य मरीजों को रियायती दर पर विभिन्न जांच की सुविधा प्रदान की जाती है.

रेडियोलॉजी विभाग की मशीन पुरानी, गर्भवती की नहीं होती जांच

मणिपाल हेल्थमैप द्वारा संचालित केंद्र में विभिन्न तरह की यूएसजी जांच की सुविधा उपलब्ध है. जबकि, एसएनएमएमसीएच के रेडियोलॉजी विभाग में संचालित अल्ट्रासाउंड केंद्र में यूएसजी मशीन काफी पुरानी है. इस मशीन से गर्भवती महिलाओं का अल्ट्रासाउंड नहीं किया जाता. वहीं प्रोब मशीन भी जर्जर स्थिति में है. ऐसे में सवाल उठने लगा है कि अस्पताल में भर्ती व ओपीडी में इलाज कराने वाली गर्भवती महिलाएं अल्ट्रासाउंड के लिए कहा जायेंगी.

अधीक्षक बोले अधीक्षक-अस्पताल में है जांच की सुविधा, इसलिए कंपनी को किया गया मना

पूरे मामले में एसएनएमएमसीएच के अधीक्षक डॉ दिनेश कुमार गिंदौरिया ने कहा कि अस्पताल के रेडियोलॉजी विभाग में यूएसजी व एक्स-रे जांच की सुविधा उपलब्ध है. लालकार्ड धारकों को नि:शुल्क जांच सेवा उपलब्ध करायी जाती है. गर्भवती महिलाओं की जांच रेडियोलॉजी विभाग में होती है या नहीं, जल्द ही ऑडिट करेंगे. जरूरत पड़ने पर रोके गये जांच से संबंधित निर्णय लेंगे.

अस्पताल प्रबंधन के निर्देश पर शुरू होगी जांच की सुविधा : केंद्र प्रबंधक

मणिपाल हेल्थमैप के प्रबंधक बैद्यनाथ ठाकुर ने कहा कि सरकार से हुए करार के अनुसार कंपनी एसएनएमएमसीएच समेत राज्य के विभिन्न अस्पतालों में सेवा प्रदान कर रही है. लालकार्ड धारकों का यूएसजी व एक्स-रे करने पर भुगतान अस्पताल प्रबंधन द्वारा किया जाता है. प्रबंधन के निर्देश पर कंपनी ने जांच बंद करने का फैसला लिया है. प्रबंधन के निर्देश मिलने पर दोबारा जांच की सुविधा शुरू की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel