शनिवार को तेज हवा के साथ हुई बारिश में गणेशपुर सर्किट ब्रेकडाउन हो गया. इससे जोड़ाफाटक रोड स्थित सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई ठप हो गयी. वहीं हीरापुर में जेबीवीएनएल का अंडरग्राउंड केबल खराब हो गया. इधर सरायढेला स्थित सूयदेव सिंह नगर में बिजली के 33 केवीए तार पर पेड़ की डाल टूटकर गिर जाने से सरायढेला सबस्टेशन से निकलने वाले विभिन्न फीडर से बिजली सप्लाई बाधित रही. बारिश थमने के बाद विभिन्न जगहों पर आयी खराबी को दुरुस्त करने का काम शुरू हुआ. रात नौ बजे के बाद ऐसे इलाकों में बिजली आपूर्ति शुरू की गयी. बारिश के दौरान कई इलाकों में लगे डिस्ट्रीब्यूशन ट्रांसफॉर्मर के फ्यूज व जंफर खराब होने से लोगों को घंटों अंधेर में रहना पड़ा. खराबी को दूर कर इन इलाकों में देर रात तक बिजली बहाल की गयी.
कई जगह टूटे तार :
आंधी में शहर के तेलीपाड़ा, दामोदरपुर, पुराना बाजार, कोलाकुसमा, पांडेय मोहल्ला, विनोद नगर, मनईटांड़, माड़ी गोदाम, वासेपुर समेत अन्य जगहों पर बिजली के तार टूटकर गिरने से इन इलाकों में देर रात तक बिजली गुल रही. वहीं बैंक मोड़, धैया, बरटांड़, हाउसिंग कॉलोनी, मटकुरिया, सरायढेला, पुलिस लाइन समेत अन्य जगहों पर पोस्टर फटकर बिजली के तारों में उलझने से बिजली आपूर्ति बाधित रही. देर रात तक तारों में फंसे पोस्टर हटाने का काम जारी रहा. इसके अलावा जगह-जगह बिजली के तारों पर पेड़ों की डाल के गिरने से बिजली बाधित रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है