28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: धनबाद में डकैती की साजिश में शामिल गिरोह का झारखंड, बिहार व बंगाल तक फैला है नेटवर्क

Dhanbad News: बिहार से गिरफ्तार अपराधियों को जल्द रिमांड पर लेगी धनबाद पुलिस

Dhanbad News: धनबाद स्थित माइक्रो फाइनेंस कंपनी, बैंक और आभूषण दुकानों में डकैती की योजना बना रहे शातिर अपराधियों के गिरफ्त में आने के बाद अब पुलिस इस अंतरराज्यीय गिरोह की गतिविधियों की गहराई से जांच-पड़ताल में जुट गयी है. सूचना के मुताबिक धनबाद पुलिस इस मामले में पटना(बिहार) से गिरफ्तार तीनों अपराधियों को रिमांड पर लेने की तैयारी में है. इसके लिए एक टीम गठित की जा रही है. साथ ही साइबर सेल की टीम गिरफ्तार अपराधियों के मोबाइल फोन व डिजिटल डाटा की जांच कर रही है. कॉल डिटेल व चैट हिस्ट्री से यह जानने की कोशिश हो रही है कि किन-किन लोगों से इन अपराधियों की नियमित बातचीत होती थी और किन जगहों पर गिरोह की संभावित सक्रियता हो सकती है.

गिरफ्तार चार अपराधी भेजे गये जेल :

इधर, धनबाद पुलिस द्वारा बुधवार को गिरफ्तार अपराधियों प्रकाश कुमार (28 वर्ष) , ऋषभ उर्फ लोकेश (26 वर्ष), करमजीत सिंह सिद्ध व अरमान अंसारी को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है. अब तक की जांच में सामने आया है कि गिरोह का सरगना पुरुलिया(पश्चिम बंगाल) जेल में बंद ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ही नहीं, बल्कि उसके साथियों का नेटवर्क बिहार, बंगाल और झारखंड के कई जिलों में भी सक्रिय है. धनबाद और पटना से पकड़े गये सात अपराधियों से पूछताछ में यह साफ हुआ कि यह गिरोह लंबे समय से कई बड़े शहरों में बैंक और आभूषण दुकानों को निशाना बना चुका है.

बंगाल पुलिस की ली जा रही है मदद :

सूचना के मुताबिक अगस्त 2023 में पुरुलिया के सेनको गोल्ड ज्वेलरी शॉप से हुई लगभग 8 करोड़ की डकैती इसी गिरोह की करतूत थी. उस वारदात में भी ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू ही मास्टरमाइंड था. पुलिस सूत्रों के मुताबिक, अब इस पूरे नेटवर्क को ध्वस्त करने के लिए झारखंड और बिहार पुलिस के साथ-साथ बंगाल पुलिस की भी मदद ली जा रही है. गिरफ्तार करमजीत सिंह सिद्ध, जो इस गिरोह का अनुभवी सदस्य बताया जा रहा है, से पूछताछ के आधार पर कई ठिकानों पर छापेमारी की तैयारी की जा रही है.

पुरुलिया जेल में बंद गुड्डू से भी होगी पूछताछ :

धनबाद पुलिस अब पश्चिम बंगाल प्रशासन से ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू से पूछताछ करने की अनुमति लेने की तैयारी में है. माना जा रहा है कि गुड्डू से पूछताछ के बाद कई और नाम सामने आ सकते हैं, जो इस गिरोह को लॉजिस्टिक, हथियार और ठिकाना उपलब्ध कराते थे. बता दें कि सरगना ओमप्रकाश उर्फ गुड्डू धनबाद के भौंरा ओपी क्षेत्र के 12 नंबर का रहने वाला है. उसने बाइक चोरी से अपने आपराधिक सफर की शुरुआत की थी.

धनबाद के पांच आभूषण दुकान थे डकैतों के निशाने पर :

गिरफ्तार अपराधियों ने पूछताछ में पुलिस को बताया कि वे ना सिर्फ माइक्रो फाइनेंस कंपनी व बैंक, बल्कि धनबाद के बैंक मोड़ स्थित पांच आभूषण दुकानों में भी डकैती की योजना बना रखी थी. बैंकमोड़ के पांचों आभूषण दुकानें चिह्नित कर उनकी लगातार रेकी भी कर ली थी. डकैती की घटना को किस दिन व कब-कब अंजाम देना था. सब तय कर हो चुका था.

बोले डीएसपी :

डीएसपी (लॉ एंड ऑर्डर), नौशाद आलम ने कहा कि धनबाद में डकैती की साजिश मामले में शामिल गिरोह का नेटवर्क झारखंड, बिहार और बंगाल तक फैला है. इसकी जांच चल रही है. जल्द ही बिहार से गिरफ्तार अपराधियों को रिमांड पर लिया जायेगा. इसके लिए एक टीम गठित की जा रही है. धनबाद की सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel