शंखनाद, भेरी, मृदंग, घंटे आदि पारंपरिक वाद्य यंत्रों के बीच बनारस की शिव महाआरती के तर्ज पर 11 सदस्यीय पुजारियों की टीम ने जब जलते दीपक को एक साथ उठाया और मां गंगा की आरती शुरू की, तो लगा दुधिया रोशनी से नहाया गोविंदपुर का छठ तालाब बनारस के दशाश्वमेध घाट में तब्दील हो गया हो. असंख्य बिजली बल्बों से जगमग तालाब इतना मनमोहक लग रहा था कि दर्शक भावविभोर हो हर हर गंगे… हर हर महादेव का जयघोष कर उठे. मौका था जगत जननी मां दुर्गा के प्राण प्रतिष्ठा के चौथे दिन शनिवार की शाम छठ तालाब में आयोजित गंगा आरती का. इसके पूर्व देवी विग्रह व विंध्याचल से ज्योत का बाजा गाजा के साथ नगर भ्रमण कराया गया. इस दौरान बीच बाजार में नवीन भगत की ओर से सभी के लिए पेयजल एवं शरबत का प्रबंध किया गया था. मौके पर मंदिर के संस्थापक शंभूनाथ अग्रवाल, नंदलाल अग्रवाल, बलराम अग्रवाल, जीटा अध्यक्ष अमितेश सहाय, महासचिव राजीव शर्मा, शैलेंद्र, भाजपा जिलाध्यक्ष घनश्याम ग्रोवर, ज्ञान रंजन सिन्हा, पुलिस इंस्पेक्टर रुस्तम अली आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है