धनबाद.
जिला मधेशिया वैश्य हलवाई समाज की बैठक रविवार को लाल बंगला गणिनाथ आश्रम में हुई. अध्यक्षता जमीन दाता सह ट्रस्ट का अध्यक्ष परमानंद प्रसाद ने की. संचालन समाज के जिला प्रमुख सह आश्रम के संस्थापक और ट्रस्ट के महामंत्री अखिलेश कुमार गुप्ता ने किया. इस दौरान निर्णय लिया गया कि बहुत जल्द गणिनाथ आश्रम को शादी समारोह के लिए खोल दिया जायेगा. आश्रम में छह शौचालय और स्नान घर बनाना है. इसके लिए सबका सहयोग लिया जायेगा. ट्रस्ट से जुड़े जो लोग ट्रस्टी की बैठक और कार्यक्रम में नहीं आ रहे हैं, उनसे पूछताछ कर कुछ नये ट्रस्टी सदस्यों को जोड़ा जायेगा. इसके लिए अध्यक्ष और महामंत्री की सहमति ली जायेगी. बैठक के बाद गणिनाथ आश्रम में पौधरोपण किया गया. मौके पर जिला प्रमुख अखिलेश गुप्ता, ट्रस्ट के अध्यक्ष परमानंद प्रसाद, प्रेम कुमार गुप्ता, प्यारेलाल साह, मनोज कुमार गुप्ता, चंदेश्वर साहू, वीणा प्रसाद, अरुण कुमार गुप्ता, गोविंद कुमार गुप्ता, मनोज साव तथा अन्य ट्रस्टी सदस्यों ने भाग लिया. अंत में गत दिनों बासुदेव प्रसाद के पुत्र बिशुनदेव प्रसाद के निधन पर शोक व्यक्त कर दो मिनट का मौन रखा गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है