Dhanbad News :
मानसून की पहली बारिश से कोलियरी क्षेत्र में बारिश से लगातार गैस रिसाव हो रहा है. आउटसोर्सिंग का कार्य ठप है. एनएच 32 में जल जमाव से राहगीरों को परेशानी हो रही है. तेतुलमारी राजगंज मार्ग के गया पुल के नीचे मार्ग में पानी भर गया है, इससे वाहनों को आने-जाने में परेशानी हो रही है. मंगलवार को शुरू हुई बारिश के साथ ही छाताबाद ऑफिसर्स कॉलोनी सहित आसपास इलाके की बिजली गुल हो गयी. 30 घंटा बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था दुरुस्त नहीं हुई थी. लगातार हो रही बारिश के कारण जोगता 11 नंबर व तेतुलमुड़ी 22/12 बस्ती तथा कॉलोनी इलाके में चारों ओर गैस रिसाव जारी है. लोगों को सांस लेने में काफी कठिनाई हो रही है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है