Dhanbad News : निचितपुर कोलियरी में कर्मियों की संडे कटौती के विरोध में संयुक्त मोर्चा की ओर से मंगलवार को वर्कशॉप में गेट मीटिंग की गयी. मीटिंग में कर्मियों ने प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी की. मोर्चा नेता रामप्रीत यादव ने कहा कि कोलियरी से क्षेत्रीय कार्यालय प्रबंधन संडे मामले में हठधर्मिता कर रहा है. निचितपुर कोलियरी हमेशा से उत्पादन में अव्वल रहा है. इसके बावजूद प्रबंधन मनमाने तरीके से संडे कटौती कर मजदूर विरोधी कार्य कर रहा है. मोर्चा के मो शरीफ ने कहा कि यूनियन के बलबूते ही आज मजदूर सुरक्षित हैं. गेट मीटिंग में संयुक्त मोर्चा के विजय यादव, प्रशांत नियोगी, आरएन लालदेव, अरुण कुमार दुबे, रंजीत नोनिया, वीरेंद्र ठाकुर, गुड्डू प्रसाद, शंकर चौहान, सुदर्शन चौहान, दिलीप राम, अकबर, उदय, कैलाश नोनिया, शशि सिंह, सत्य नारायण चौहान, नंदू गोप, ललन तिवारी, शमसुद्दीन, रवींद्र नोनिया, सतेंद्र चौहान, इश्तियाक अहमद, नौशाद रफी, अंबा सिंह, अहमद हुसैन खान, राजू सिंह, अशोक महतो, सुजीत कुमार कुंडू आदि शामिल थे. दोपहर को संयुक्त मोर्चा के नेताओं तथा सिजुआ महाप्रबंधक निर्झर चक्रवर्ती से वार्ता हुई. वार्ता में पूर्व से मिल रहे 337 संडे में 10 प्रतिशत संडे कटौती की सहमति बनी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है