Dhanbad News : झरिया बोरापट्टी लक्ष्मण वाटिका में सोमवार को झरिया प्रखंड के सक्रिय सदस्यों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की गयी. इस दौरान गुरुदेव के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया गया. घर-घर युग निर्माण, प्रज्ञा अभियान पथचित बनाने का संकल्प लिया गया. स्टिकर के माध्यम से भी गुरुजी के शब्दों वाक्य को सभी प्रत्येक गाड़ी में चिपकाने का संकल्प लिया. गोष्ठी में उपजोन समन्वयक कमलकांत मंडल, कुमार भृगु, विभूतिशरण सिंह, नरेश भट्ट, सरिता देवी, जूली देवी, सुनयना देवी, प्रमोद सिंह, राजचंद्र झा, अवधेश साव, पप्पू साव, कृष्णा, रेणु शर्मा, नागेंद्र बरनवाल, छोटे साव, सिया बरनवाल, राजेश, कपिल देव, संतु साव, सुनील साव, कृष्णा साव, बिनोद साव, जीतू साव, सुरेंद्र साव, रंजीत साव आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है