22.5 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News : प्रेम-प्रसंग में हुई थी बालीडीह की गीता देवी की हत्या, प्रेमी गया जेल

Dhanbad News : अन्य युवक की ओर आकर्षित होने के कारण संजय ने पत्थर से कूच कर मार डाला

Dhanbad News : महुदा के तारगा के जंगल में 29 मई को मिले शव की पहचान बालीडीह (बोकारो) के लखन चौधरी की पत्नी गीता देवी (45) वर्ष के रूप में होने के बाद महुदा पुलिस ने अपराधी की निशानदेही पर मृतका का बैग सहित सारे सामानों को अलग-अलग जगह से बरामद कर लिया है. शुक्रवार को आरोपी संजय कुमार साव को जेल भेज दिया गया. संजय (45) बालीडीह साव टोला (बोकारो) निवासी स्व. हीरालाल साव का पुत्र है. अभियुक्त को सीसीटीवी कैमरे व कॉल डिटेल सहित अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर पूछताछ के लिए उसकी पत्नी व दो पुत्रियों के साथ बुधवार की रात को ही महुदा थाना लाया गया था. यहां कड़ाई से पूछताछ किये जाने के बाद वह टूट गया और उसने गीता देवी की हत्या करने की बात कबूली. पुलिस ने उसी दिन संजय की पत्नी व पुत्रियों को छोड़ दिया. संजय साव ने पुलिस को बताया कि उसका गीता देवी के साथ प्रेम संबंध था. किसी अन्य के साथ भी इसका प्रेम प्रसंग चल रहा था, उसके बाद गीता ने इसके मोबाइल नंबर को ब्लॉक कर दिया था. इससे वह विचलित हो गया था. उसके बाद उसने गीता को ही जान से मारने का प्लान बनाया. पहले भी संजय ने गीता को घुमाने तारगा के इस जंगल में लाया था. यही कारण है कि 29 मई को वह उसके साथ आसानी से चली आयी, उसके बाद संजय ने पत्थर से उसके सिर पर वार कर उसकी हत्या कर दी. घटना को अंजाम देने के बाद वह अपनी हुंडई आई-10 कार जेएच 02आर 2961 से अपने घर बालीडीह चला गया. छापेमारी टीम में महुदा अंचल पुलिस निरीक्षक ममता कुमारी, महुदा थाना प्रभारी-देवानंद प्रसाद, पुअनि-अब्दुल कलाम अंसारी, सअनि-विनोद कुमार सिंह, पतरस सांगा, संतोष कुमार महतो, आनंद कुमार महतो एवं महेश कुमार महतो आदि शामिल थे.

ये सामान हुए बरामद

संजय की निशानदेही पर पुलिस ने मृतका का रेक्सीन का लेडीज पर्स, लोहे के रिंग में लगा तीन चाबियों का एक गुच्छा, विवो का एक मोबाइल फोन तथा गीता का आधार कार्ड भरा था, उजला व कत्था रंग के रेक्सिन का एक झोला जिसमें कई नयी साड़ी व एक काले रंग का दुपट्टा भरा था जब्त किया. पुलिस ने संजय की कार भी जब्त कर ली है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel