बैठक में प्रखंड के विभिन्न पंचायत से आये लोगों से बकरीद पर्व पर किसी भी तरह का सोशल मीडिया में कुर्बानी को लेकर पोस्ट नहीं करने की अपील की गयी. कहा गया कि कुर्बानी के बाद अपशिष्ट को इधर-उधर न फेंके जाये. इसपर भी ध्यान देने की बात कही है. बैठक में किसी भी तरह से प्रतिबंधित पशु का कुर्बानी न हो, इसपर ध्यान देने की अपील की. बैठक में कहा गया कि अफवाहों से बचने की जरूरत है.
सद्भावना
से बकरीद मनायी जाये
थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने कहा कि आपसी सद्भवना का मिशाल बगोदर देते आई है. इसबार भी आपसी सद्भवना के साथ बकरीद पर्व मनाया जाये. उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की कोई सूचना अगर मिलती है तो सोशल मीडिया में न पोस्ट कर, हमें सूचना दे. वहीं किसी भी तरह का अफवाहों से बचने की बात कही. मौके पर पुअनि अनुशेक कुमार, एएसआई आनंद कच्छप, प्रमुख हरेंद्र कुमार सिंह, मुखिया सरिता साव, राजू सिंह, अख्तर अंसारी, शेख बदरूद्दीन, धनंजय सिंह, प्रकाश यादव, अनवर अंसारी, मुस्तकीम अंसारी समेत अन्य लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है