Dhanbad News: लोयाबाद की एक युवती अपने पति को छोड़कर अपने प्रेमी के साथ फरार हो गयी. इस संबंध में युवती की मां ने लोयाबाद थाना में आवेदन देकर पुलिस से उसे खोजने की गुहार लगायी है. बताया जाता है कि लोयाबाद की युवती का समीप के रहने वाले एक युवक के साथ करीब पांच साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. उसके घरवालों ने 20 दिन पहले उक्त युवक से उसकी शादी करवा दी. शादी के बाद युवक को पता चला कि उसकी पत्नी एक अन्य युवक से फोन पर बात करती है. इसी बीच दो दिन पहले युवती अपनी ससुराल से मायके पहुंची. वहां से शाम को अपनी ससुराल जाने की बात कह कर निकल गयी. लेकिन वह ससुराल नहीं पहुंच. खोजबीन में पता चला कि युवती किसी युवक के साथ फरार हो गयी है. लोयाबाद पुलिस युवती की तलाश कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है