Dhanbad News : जोड़ापोखर थाना क्षेत्र के शालीमार निवासी चश्मा विक्रेता राजू साव (38) ने शनिवार को घरेलू विवाद में आत्महत्या कर ली. पड़ोसियों का कहना है की राजू साव ने शुक्रवार को कीटनाशक खा लिया था, जिसके बाद वह बेहोश हो गया. परिजनों ने उसे बेहोशी की हालत में धनबाद के एक अस्पताल में भर्ती कराया. जहां उसने शनिवार को दम तोड़ दिया. पुलिस ने राजू का शव पोस्टमार्टम कराकर मृतक के परिजनों को सौंप दिया. घटना के बाद मृतक की पत्नी ज्योति देवी, दो पुत्र आयुष कुमार, पीयूष कुमार व एक पुत्री आयुषी कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है