21.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: जीएन कॉलेज के प्राचार्य डॉ. संजय प्रसाद निलंबित, डॉ रंजना दास को मिला प्रभार

गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को कॉलेज के शासी निकाय द्वारा निलंबित कर दिया गया है. उन्हें सोमवार की शाम बिना किसी पूर्व सूचना के निलंबन पत्र सौंपा गया.

धनबाद.

गुरुनानक कॉलेज के प्राचार्य डॉ संजय प्रसाद को कॉलेज के शासी निकाय द्वारा निलंबित कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि उन्हें सोमवार की शाम बिना किसी पूर्व सूचना के निलंबन पत्र सौंपा गया. उनकी जगह इतिहास विभाग की एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. रंजना दास को कॉलेज का प्रभार सौंपा गया. डॉ. दास ने सोमवार को ही कार्यभार ग्रहण कर लिया है. डॉ. रंजना दास लगभग 25 साल से गुरुनानक कॉलेज में कार्यरत हैं और वर्ष 2011 से 2013 तक पत्रकारिता विभाग की विभागाध्यक्ष भी रह चुकी हैं. कॉलेज के शासी निकाय ने इस निर्णय की जानकारी बिनोद बिहारी महतो कोयलांचल विश्वविद्यालय प्रशासन को मंगलवार को दे दी है. इसमें निलंबन के कारणों का स्पष्ट उल्लेख नहीं किया गया है. पत्र में कहा गया है कि शासी निकाय ने अनुशासनात्मक कार्रवाई के तहत यह निर्णय लिया है.

बर्सर, परीक्षा नियंत्रक व प्रोफेसर इनचार्ज भी बदले गये

शासी निकाय ने प्राचार्य के साथ बर्सर, परीक्षा नियंत्रक और प्रोफेसर इनचार्ज को भी बदल दिया है. गुरुनानक कॉलेज भूदा परिसर के प्रभारी प्रो. अमरजीत कुमार को हटाकर प्रो. दीपक कुमार को प्रोफेसर इनचार्ज नियुक्त किया गया है. वहीं, परीक्षा नियंत्रक प्रो. दीपक कुमार के स्थान पर प्रो. दलजीत सिंह को नया परीक्षा नियंत्रक नियुक्त किया गया है. बर्सर डॉ संजय सिन्हा को भी उनके पद से हटा दिया गया है. अब बर्सर का काम प्रो. स्नेहिल गोस्वामी और प्रो. साधना संयुक्त रूप से संभालेंगी. नए प्रभारी प्राचार्य और प्रोफेसर इनचार्ज के लिए सहायक शिक्षक की भी नियुक्ति की गई है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel