Dhanbad News : बांसजोड़ा कोलियरी अंतर्गत बांसजोड़ा 12 नंबर में बीसीसीएल की जमीन में वर्षों से घर बना कर रह रहे संतोष भुइयां के घर के आंगन में शनिवार की सुबह सात बजे जोरदार आवाज के साथ गोफ बन गया. गोफ से आग की लपटें उठने तथा गैस रिसाव से अफरा तफरी मच गयी. करीब 10 फीट जमीन धंस गयी है. इससे संतोष भुइयां के अलावा शशि कुमार भुइयां, धर्मेंद्र रजक, पप्पू भुइयां, अशोक भुइयां, सुनील भुइयां, चंदु भुइयां, गुड़िया देवी, लखन रविदास, पूनम देवी का घर प्रभावित हुआ है.
कंपनी की जमीन पर घर बना वर्षों से रह रहे हैं 152 लोग
: बांसजोड़ा 12 नंबर में 103 बीसीसीएलकर्मी, 83 गैर कर्मी बीसीसीएल क्वार्टर में तथा 152 लोग कंपनी की जमीन पर घर बना कर वर्षों से रह रहे हैं. यहां 77 बीसीसीएलकर्मियों को धनबाद में क्वार्टर उपलब्ध कराया गया है. वहीं गैर बीसीसीएल कर्मियों के पुनर्वास के लिए कोई पहल नहीं शुरू की गयी है.गोफ की भराई के लिए पहुंची टीम का किया विरोध : सूचना के बाद सीआइएसएफ जवानों के साथ सिजुआ प्रबंधन व सेंद्रा-बांसजोड़ा कोलियरी की अधिकारियों की टीम वहां गोफ की भराई करने पहुंची. इस दौरान आक्रोशित लोगों ने पुनर्वास की मांग को लेकर बीसीसीएल अधिकारियों का विरोध किया और गोफ की भराई करने से रोक दिया. लोगों ने कहा कि जब तक पुनर्वास की व्यवस्था नहीं होगी, गोफ की भराई नहीं करने दी जायेगी. इस दौरान कोई घटना होती है, तो बीसीसीएल जिम्मेदार होगा. टीम में एजीएम केके सिंह, पीओ अनिल कुमार वर्मा, प्रबंधक कमलेश कुमार, सेफ्टी अधिकारी सुजीत कुमार, राम राजभर, मनोज पांडे, अशोक कुमार, मो निजामुद्दीन खान तथा सीआइएसएफ जवान शामिल थे. इधर, जमसं के क्षेत्रीय अध्यक्ष विजय कुमार यादव ने प्रबंधन से अविलंब पुनर्वास की व्यवस्था की मांग की है. बीसीसीएल की टीम गयी थी, लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण भराई नहीं हो सकी. यहां जेएमपी में 29 आवास है. बाकी में अतिक्रमण है. आवासों का अतिक्रमण कर रह रहे लोगों का जेआरडीए के तहत पुनर्वास की प्रक्रिया चल रही है. जल्द उन्हें बेलगडिया सहित अन्य जगहों पर पुनर्वास किया जायेगा.अनिल कुमार वर्मा,
पीओ, बांसजोड़ा कोलियरीडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है