Dhanbad news : कतरास-फुलारीटांड़ मार्ग के ईस्ट कतरास आउटसोर्सिंग के निकट सड़क किनारे गोफ बन गया है. मामला बुधवार की रात सात बजे की है. अचानक गोफ बनने से लोग सकते में आ गये. आसपास कॉलोनी के लोग गोफ स्थल पहुचे. स्थानीय पदाधिकारियों ने भी पहुंच कर जेसीवी लगाकर गोफ की भराई व ओबी डंप से सड़क किनारे घेराबंदी की. उक्त स्थल के नीचे पहले से कंपनी की माइंस चली थी. अवैध खनन भी किया गया है. इस कारण लगातार बारिश से गोफ बन रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है