केंदुआ
. कुसुंडा क्षेत्र के गोधर स्थित केडीएस के साइडिंग के पास अग्नि प्रभावित क्षेत्र में बुधवार की सुबह करीब सात बजे अचानक गोफ बन गया. करीब 12 फीट के दायरे में बना यह गोफ दस मीटर से ज्यादा गहरा बताया जा रहा है. इससे गैस रिसाव हो रहा है. इस घटना से आस-पास के लोग दहशत में हैं. स्थानीय संतोष कुमार साव ने बताया कि बरसात में हर साल इलाके में गोफ बन जाता है. सूचना मिलने पर बीसीसीएल प्रबंधन ने भू धंसान स्थल का निरीक्षण कर गोफ को भरने की प्रक्रिया शुरू कर दी. इसपर स्थानीय लोगों ने पुनर्वास व गोफ को बालू से भरने की मांग को लेकर इसका विरोध किया. सूचना मिलने पर पहुंचे केंदुआडीह थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय व कुसुंडा एरिया की सीआइएसएफ टीम ने लोगो को समझाया. इसके बाद बालू से गोफ को भरना शुरू किया गया. देर शाम तक गैस का रिसाव हो रहा था. सीआइएसएफ की टीम गोफ स्थल के पास तैनात थी. वहीं गोफ के चारों ओर सुरक्षा फीता लगा दिया गया है. इस संबंध में न्यू गोधर कुसुंडा कोलियरी सुरक्षा अधिकारी अभय कुमार ने कहा कि गोफ की भराई के लिए अधिकारी व कर्मी लगे हैं.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है