अभी तक जिले में हुई सभी घटनाओं का किंगपिन वासेपुर के फरार अपराधी प्रिंस खान का भाई गौडविन खान है. जेल में रहते हुए बाहर में घटनाओं को अंजाम दिलाने से लेकर हथियार उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी गॉडविन की थी. वह जेल से ही बाहर के अपराधियों को हैंडिल करता था. प्रिंस को जो भी जानकारी गॉडविन देता था, उसी के आधार पर प्रिंस खान काम करता है. यह जानकारी 24 घंटे के रिमांड के दौरान गॉडविन ने पुलिस को दी. रिमांड अवधि पूरी होने के बाद गॉडविन व मुजम्मिल हुसैन को जेल भेज दिया गया.
कई तरह की दी जानकारी :
पुलिस सूत्रों ने बताया कि रिमांड के दौरान गॉडविन ने बताया कि वह किस तरह से बाहर के अपराधियों को हैंडिल करता था, कैसे जेल से बाहर निकलने वाले अपराधियों से लगातार संपर्क में रहता था. सभी लोगों को अलग अलग क्षेत्र में भेज कर व्यवसायी का नाम और उसका मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाता था. उसने कई लोगों का नाम भी बताया है, जो उसके संपर्क में हैं. अब पुलिस उन लोगों की तलाश कर रही है.कई थाना की पुलिस ने की पूछताछ :
गॉडविन से पूछताछ के लिए कई थाना के पुलिस पदाधिकारी पहुंचे हुए थे. धनबाद थाना प्रभारी के अलावा पुटकी थाना, निरसा सर्किल इंस्पेक्टर, भूली ओपी प्रभारी तथा डीएसपी लॉ एंड ऑर्डर ने पूछताछ की.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है