यीशु ने अपना खून बहा कर मुझे बचा लिया…, जो क्रूस पर कुर्बान वह मेरा मसीहा है… गीतों के साथ शुक्रवार को कोयलांचल के चर्च में गुड फ्राई डे मनाया गया. हिल कॉलोनी स्थित संत अंथोनी चर्च व संत मेरी चर्च में क्रूस रास्ता का आयोजन किया गया. प्रभु यीशु के पकड़े जाने, क्रूस पर प्राण दंड दिये जाने व क्रूस पर भोगी गयी पीड़ा तथा मृत्यु के बाद कब्र में रखे जाने तक के दुख को क्रूस रास्ता स्मरण कराता है. क्रूस यात्रा में बड़ी संख्या में ईसाई धर्मावलंबी शामिल हुए. यात्रा के दौरान सभी की आंखें नम हो गयी. पूरी यात्रा के दौरान प्रभु यीशु तीन बार क्रूस लेकर गिर पड़े थे. इसे भावुक तरीके से क्रूस ढो रहे लोगों द्वारा प्रदर्शित किया गया. लगभग 1 घंटे की क्रूस यात्रा के बाद सभी लोग गिरजाघर के अंदर पहुंचे. यहां फिर एक बार क्रूस रास्ता अर्थात् दुख भोग का पाठ पढ़ा गया. क्रुसवानी अर्थात क्रूस पर टांगे जाने के बाद प्रभु यीशु द्वारा कहे गये सात वचनों को दोहराया गया तथा उन पर मनन चिंतन किया गया. गुड फ्राइडे के अवसर पर प्रार्थना सभा हुई. सहायक फादर प्रदीप मरांडी ने कहा कि आज हम सभी ने उपवास व प्रार्थना में समय बिताया. देखा जाता है कि हम छोटी-छोटी बातों पर एक दूसरे के साथ उलझ पड़ते हैं. अपनी जगह बनाने के लिए दूसरों को उसकी जगह से हटा देते हैं. लेकिन प्रभु यीशु जिन्हें बचाने दुनिया में आये थे, उन्हीं में से एक ने उनको सैनिकों द्वारा पकड़वा दिया गया. फिर भी प्रभु यीशु ने कहा हे पिता इन्हें क्षमा कर, क्योंकि यह नहीं जानते कि यह क्या कर रहे हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने में शिशिर प्रभात तिर्की, एतवा टूटी, प्रवीण लोंमगा, जॉन कैम्प, अनुप दत्ता आदि की सराहनीय भूमिका रही.
आज भी होगी प्रार्थना सभा :
ईस्टर को लेकर शनिवार की रात्रि में संत अंथोनी चर्च में प्रार्थना सभा की गयी. प्रार्थना सभा के पूर्व सभी ईसाई धर्मावलंबी हाथों में मोमबत्तियां जलाकर चर्च परिसर में रोशनी करेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है