Dhanbad News : तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर में मंगलवार को मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत प्रखंड के तीन लाभुकों के बीच पांच दुधारू गायों का वितरण विधायक मथुरा प्रसाद महतो ने किया. विधायक ने कहा कि सरकार महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल व आत्मनिर्भर बनाने के लिए दुधारू गाय दे रही है. तोपचांची पंचायत की नमिता देवी, स्वर्णलता देवी, चितरपुर पंचायत की हेमंती देवी व पावपुर पंचायत की मालो देवी को गाय दे कर ग्रामीणों को पशु पालन के लिए प्रेरित करने की अपील की गयी. पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राजेंद्र मोदी ने बताया कि गव्य विकास विभाग द्वारा 75 प्रतिशत अनुदान पर गाय दी गयी है, दूध देने की क्षमता 15 लीटर है. मौके पर प्रमुख आनंद महतो, उपप्रमुख हेमलाल महतो, विधायक प्रतिनिधि जगदीश चौधरी, बीडीओ एजाज हुसैन अंसारी, मुखिया गुलाम सरवर खान, लालचंद महतो, जमील अंसारी, महेंद्र रवानी आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है