धनबाद.
बीमा पेंशनर संघ हजारीबाग मंडल का 11वां वार्षिक सम्मेलन शनिवार को जोड़ाफाटक रोड स्थित आइसीए हॉल में हुआ. सम्मेलन में संघ के आंदोलनात्मक व रचनात्मक कार्यों की समीक्षा की गयी. संघ के महामंत्री नरेश प्रसाद श्रीवास्तव ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत की, जिस पर चर्चा के दौरान वक्ताओं ने सरकार की पेंशन विरोधी नीतियों का विरोध किया. इस दौरान पुरानी पेंशन नीति को पुनः लागू करने की मांग की गयी. एलआइसी प्रबंधन से हर पांच साल पर पेंशन पुनरीक्षण करने और 2010 के बाद बहाल कर्मियों को पुरानी पेंशन योजना में शामिल करने की मांग की गयी.एलआइसी को कमजोर करने की साजिश
एलआइसी वर्ग एक संघ के मनोज कुमार सिंह ने कहा कि एलआइसी को कमजोर करने की साजिश रची जा रही है, जिसका पुरजोर विरोध किया जायेगा. विकास अधिकारी संघ के मंडल प्रेसिडेंट दीपक कुमार सिंह ने एलआइसी को मजबूत बनाने के लिए एकजुट होकर काम करने पर जोर दिया. बीमा कर्मचारी संघ के महामंत्री जगदीश चंद मित्तल ने नये कर्मचारियों की बहाली और एलआइसी के आधुनिकीकरण की आवश्यकता बतायी. संघ के अध्यक्ष हेमंत मिश्रा ने कहा कि पेंशन हमारा अधिकार है. इस पर कोई हमला बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अध्यक्षता सुदीप कुमार चटर्जी ने की. उन्हें आगामी कार्यकाल के लिए पुनः अध्यक्ष चुना गया. महामंत्री नरेश प्रसाद श्रीवास्तव एवं कोषाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद को भी सर्वसम्मति से नियुक्त किया गया. सम्मेलन में हजारीबाग, धनबाद, बोकारो, गिरिडीह, चिरकुंडा, कतरास और सिंदरी से आए 120 प्रतिनिधियों ने भाग लिया. जियाउर रहमान ने धन्यवाद ज्ञापन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है