धनबाद.
एसएसपी प्रभात कुमार ने गोविंदपुर थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर मो रुस्तम और बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि को सोमवार को लाइन क्लोज कर दिया. दोनों के खिलाफ सिटी एसपी ने जांच की थी. इस दौरान कई तरह की गड़बड़ी मिली, जिसके बाद दोनों को लाइन क्लोज किया गया. बताया जाता है कि कुछ दिन पहले गोविंदपुर थाना क्षेत्र में सांप्रदायिक मामला हुआ था. इसमें पीड़ित पक्ष को जेल भेजने का आरोप है. कई लोगों ने इसकी शिकायत की थी. इसके अलावा पिछले चार-पांच माह में केस के डिस्पोजल में की गयी लापरवाही के मामलों को देखते हुए गोविंदपुर थाना प्रभारी पर कार्रवाई की गयी. वहीं, प्रभातम मॉल के बाहर हुए झड़प मामले में बरवाअड्डा थाना प्रभारी सुनील कुमार रवि की लापरवाही सामने आयी. इस घटना से पहले भी दोनों गुटों में विवाद हुआ था और थाना प्रभारी ने कोई सख्त कदम नहीं उठाया था. केस डिस्पोजल में भी उनकी लापरवाही सामने आयी थी. ऐसे में उन्हें भी लाइन क्लोज किया गया है. जल्द ही दोनों जगह नये थाना प्रभारी की नियुक्ति की जायेगी.उपभोक्ता आयोग ने दिया सरायढेला थाना प्रभारी का वेतन रोकने का आदेश
आदेश का तामिला नहीं कराने पर जिला उपभोक्ता आयोग के अध्यक्ष ललित प्रकाश चौबे व सदस्य शिप्रा की खंडपीठ ने एसएसपी प्रभात कुमार को सरायढेला थाना प्रभारी का वेतन रोकने का आदेश दिया है. मामला पुरुलिया जिले के तेतुलदा निवासी भरत रजक से जुड़ा है. उन्होंने सेक्रेटरी धनबाद कोल बोर्ड इम्प्लॉय को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसाइटी लिमिटेड जगजीवन नगर सरायढेला के विरुद्ध आयोग में उपभोक्ता वाद दायर किया था. आयोग ने विपक्षी को एक लाख 63 हजार रुपये मूल राशि, 25 हजार रुपये मुआवजा, वाद खर्च के रूप में 10 हजार यानी कुल एक लाख 98 हजार रुपये का भुगतान छह प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से करने का आदेश दिया था. लेकिन विपक्षी ने राशि का भुगतान नहीं किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है