Dhanbad News : बीसीसीएल गोविंदपुर एरिया तीन की न्यू आकाशकिनारी कोलियरी में मंगलवार को जीएम सुधाकर प्रसाद ने पूजा-अर्चना के पश्चात नयी ड्रिल मशीन आइडीएम-30 का लोकार्पण किया. इस दौरान जीएम ने कहा कि नयी ड्रिल मशीन आने से उत्पादन लक्ष्य पूरा करने में आसाी होगी. कोयला और ओबी की ड्रिलिंग बढ़ेगी. कोयला खनन में तेजी आयेगी. एरिया 3 में 22 लाख टन कोयला खनन करना है जबकि न्यू आकाश किनारी में विभागीय चार लाख टन कोयला उत्पादन का लक्ष्य है. मौके पर अपर प्रबंधक जयंत कुमार जायसवाल, महाप्रबंधक उत्खनन शंभू रजक, न्यू आकाश किनारी मैनेजर अमित कुमार, उत्खनन इंचार्ज विधान चंद्र जयकर, उमेश प्रसाद, संजय कुमार, अभिषेक कुमार, बीएमएस के शाखा सचिव संजय शर्मा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है