गोविंदपुर.
गोविंदपुर छठ तालाब के किनारे नवनिर्मित जगत जननी दुर्गा माता का भव्य मंदिर बनकर तैयार है. यहां विंध्याचल से ज्योत लायी जाएगी. मंदिर में अखंड ज्योत अनवरत जलेगी. वासंतिक नवरात्र के दौरान दो से छह अप्रैल तक मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का आयोजन किया जायेगा. इसे लेकर सोमवार को समाजसेवी नंदलाल अग्रवाल, किशन अग्रवाल, जयप्रकाश मिश्रा, बाबू भगत, राजा दास, विमल शर्मा, गोविंद राय आदि ने बताया कि कार्यक्रम की तैयारी जोर-जोर से की जा रही है. समाजसेवी शंभुनाथ अग्रवाल द्वारा निर्मित इस मंदिर का संचालन गोविंदपुर समाज द्वारा किया जायेगा. मंदिर में देवी की स्थायी प्रतिमा स्थापित की जायेगी. यह प्रतिमा जयपुर से लायी जाएगी. बनारस के पंडितों के नेतृत्व में पांच दिवसीय अनुष्ठान की शुरुआत दो अप्रैल को भव्य कलश शोभायात्रा के साथ होगी. कलश यात्रा में 1100 महिलाएं व कन्याएं सिर पर कलश तथा 500 महिलाएं हाथ में निशान लेकर बाजा- गाजा के साथ शामिल होंगी. तीन अप्रैल को वेद पारायण एवं जलाधिवास, चार अप्रैल को अन्नाधिवास, पुष्पाधिवास, फलाधिवास आदि कार्यक्रम होंगे. पांच अप्रैल को औषधि स्नान के बाद विंध्याचल से लायी गयी ज्योत एवं देवी विग्रह का नगर भ्रमण होगा. इस दौरान बनारस का डमरू कार्यक्रम आकर्षण का केंद्र होगा. इस दिन बनारस की टीम द्वारा मंदिर के पास छठ तालाब में गंगा आरती करेगी. छह अप्रैल को प्राण प्रतिष्ठा होगी व भंडारा का आयोजन होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है