Dhanbad News : बलियापुर थाना अंतर्गत हीरक रोड करमाटांड़ ओवरब्रिज के पास सोमवार की रात लगभग सात बजे हुई एक सड़क दुर्घटना में दादा-पोते की मौत हो गयी. मृतकों की पहचान करमाटांड़ कॉलोनी के 55 वर्षीय उमेश भुइयां तथा उनके पोता सात वर्षीय अयांश के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि उमेश भुइयां बाइक से धनबाद से करमाटांड़ कॉलोनी अपने पोते अयांश के साथ जा रहा था. करमाटांड़ रेलवे ओवरब्रिज पर उतरने के क्रम में पीछे से तेज रफ्तार से आ रहे एक हाइवा ने उनकी बाइक को जोरदार धक्का मार दिया, जिससे बाइक सवार एवं पीछे बैठा बालक बुरी तरह घायल हो गया. उससे बाइक चालक उमेश भुइयां की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि बालक आयांश को शहीद निर्मल महतो मेमोरियल हॉस्पिटल में डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया. उधर, हाइवा चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया.
मुआवजा के लिए सड़क जाम
सूचना पाकर काफी संख्या में लोग वहां जुटे और घटनास्थल पर सड़क को जाम कर दिया. लोगों का कहना था कि घटना में शामिल हाइवा की खोज कर उस पर कार्रवाई की जाये, तथा मृतक के परिवार वालों को मुआवजा दिया जाये. सूचना पाकर थाना प्रभारी आशीष भारती जवानों के साथ घटनास्थल पहुंचे. रोड जाम में शामिल लोगों को समझाने-बुझाने में जुटे हैं. उमेश भुइयां बीसीसीएलकर्मी था. उनके दो पुत्र, पत्नी आदि का रो-रो कर बुरा हाल है. सूचना पाक भाजपा नेता जगदीश रवानी, माले के चंदन भूमिहार, मिहीलाल रवानी, सुनील कुमार महतो समेत काफी संख्या में लोग पहुंचे. रात को मुआवजे के आश्वासन पर रोड जाम हटा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है