Dhanbad news : बीसीसीएल कतरास क्षेत्र अंतर्गत अंगारपथरा पंखा घर के पास शुक्रवार की सुबह जोरदार आवाज के साथ लगभग छह फीट के दायरे में जमीन धंस गयी. इससे आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है. स्थानीय ग्रामीणों ने इसकी सूचना दूरभाष से बीसीसीएल प्रबंधन को दी. ग्रामीणों का कहना है कि मॉनसून शुरू होते ही इलाके में गोफ बनने की घटनाएं होने लगी है. सुबह जोरदार आवाज के साथ वहां पर बड़ा गोफ बन गया. घटना के समीप काफी संख्या में लोग रहते हैं. इस संबंध में एकेडब्ल्यूएमसी के प्रबंधक जयंत सिंह ने बताया कि पंखा घर का ढांचा सिर्फ ध्वस्त हुआ है. जमीन नहीं धंसी है. तत्काल ओबीआर डालकर उसकी भराई करायी जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है