28.3 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Dhanbad News: आइआइटी आइएसएम में ‘हैकफेस्ट 25’ कल से

आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार से 36 घंटे का ''हैकफेस्ट 25'' शुरू हो रहा है. 36 घंटे तक कमरे में बंद होकर छात्र समस्याओं की तकनीकी हल तलाशेंगे. इसमें 100 से अधिक टीमें भाग लेंगी.

धनबाद.

आइआइटी आइएसएम में शुक्रवार से 36 घंटे का ””हैकफेस्ट 25”” शुरू हो रहा है. इसका आयोजन संस्थान के नरेश वशिष्ठ सेंटर फॉर टिंकरिंग एंड इनोवेशन (एनवीसीटीआई) द्वारा किया जा रहा है. इसमें भाग लेने के लिए अब तक 100 से अधिक टीमों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इस हैकथॉन में छात्र 36 घंटे तक कमरे में बंद रहकर अत्याधुनिक तकनीकों जैसे मशीन लर्निंग, ब्लॉकचेन, साइबर सिक्योरिटी और इंटरनेट ऑफ थिंग्स का उपयोग कर विभिन्न समस्याओं के तकनीकी समाधान निकालने का प्रयास करेंगे. हैकथॉन का उद्देश्य छात्रों को एक प्रतिस्पर्धी मंच प्रदान करना है, जहां वे टीमवर्क, नवाचार और उद्यमशीलता के कौशल को निखार सकें. हैकफेस्ट रविवार को समाप्त होगा.

कंपनियों की ओर से दी जायेंगी तकनीकी चुनौतियां

हैकथॉन के लिए छात्रों को विभिन्न कंपनियों की ओर से 11 तकनीकी चुनौतियां दी जाएंगी. ””हैकफेस्ट 25”” में प्रतिभागियों को चौबीसों घंटे तकनीकी सहायता और मेंटरशिप प्रदान की जाएगी. इससे न केवल उनकी तकनीकी क्षमताएं बढ़ेंगी बल्कि वे वास्तविक दुनिया की समस्याओं को हल करने का व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel