शहर के पांच सबस्टेशनों से मंगलवार को सुबह से लेकर शाम तक बिजली सप्लाई ठप रहने से लोगों को गंभीर बिजली संकट का सामना करना पड़ा. शहर के आधे से ज्यादा इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए. बैंकमोड़ से लेकर मटकुरिया, केंदुआ, करकेंद, पुटकी, झरिया समेत अन्य इलाकों में 11 घंटे बिजली सप्लाई मंगलवार को बाधित रही. हालांकि कुछ प्रभावित इलाकों में आधे-आधे घंटे के रोटेशन पर दूसरे सबस्टेशन से बिजली लेकर सप्लाई की गयी. घंटों हुई बिजली कटौती से उपभोक्ताओं के रोजमर्रा के कार्य बुरी तरह प्रभावित हुए. घरों में पानी का मोटर नहीं चला. ऐसे में लोगों को जल संकट का भी सामना करना पड़ा. इधर, घंटों बिजली कटौती के बाद सप्लाई शुरू होने पर ओवरलोड की समस्या उत्पन्न होने लगी. इस जेबीवीएनएल के अधिकारियों को विभिन्न इलाकों में लोडशेडिंग करनी पड़ी. देर रात तक विभिन्न इलाकों में बिजली के आने जाने का सिलसिला जारी रहा.
डीवीसी ने पांच सबस्टेशन की काटी थी बिजली :
बता दें कि डीवीसी ने मेंटेनेंस कार्य का हवाला देते हुए मंगलवार को अपने पुटकी ग्रिड से निकलने वाले सभी फीडरों से सुबह 7.30 बजे से लेकर शाम पांच बजे तक बिजली सप्लाई बंद रखने की घोषणा की थी. हालांकि, डीवीसी द्वारा शाम के लगभग 6.30 बजे सप्लाई शुरू की गयी. इससे जेबीवीएनएल के पांच सबस्टेशन पुटकी, गोधर, जामाडोबा, जोड़ाफाटक व भूली सबस्टेशन को होने वाली बिजली सप्लाई पूरी तरह बंद रही. 33/11 केवीए पुटकी से सप्लाई बंद होने से पुटकी बाजार, कपुरिया, मुनीडीह, लोयाबाद पावर हाउस व आस-पास के ग्रामीण क्षेत्र में बिजली गुल रही. 33/11 केवीए गोधर से बैंकमोड़, मटकुरिया, वासेपुर, नया बाजार, कतरास रोड, झरिया रोड, खरकाबाद, केंदुआ, करकेंद व अन्य इलाके में बिजली सप्लाई बंद रही. इसी तरह 33/11 केवीए जामाडोबा से संपूर्ण झरिया क्षेत्र की बिजली सप्लाई बाधित रही. 33/11 केवीए जोड़ाफाटक से सप्लाई बंद होने से पुराना बाजार, धनसार, पथराकुल्ही, गांधी रोड, गांधी नगर, मनईटांड़, गोल बिल्डिंग, बरमसिया, कृष्णापुरी, बस्ताकोला, चांदमारी समेत अन्य इलाकों में रहने वाले उपभोक्ता प्रभावित हुए. 33/11 केवीए भूली से सप्लाई बंद होने से पांडरपाला, आजाद नगर, भूली बाइपास रोड, भूली टाउनशीप समेत अन्य इलाकों की बिजली कटी रही.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है