Dhanbad News: बलियापुर के कोड़ाहीर गांव में वस्त्र मंत्रालय भारत सरकार व विकास आयुक्त हस्तशिल्प देवघर कार्यालय द्वारा आयोजित 25 दिवसीय डिजाइन विकास कार्यशाला शनिवार को संपन्न हुई. यह कार्यशाला टेराकोटा शिल्प को नया स्वरूप देने और स्थानीय कारीगरों को आधुनिक डिजाइन तकनीकी से अवगत कराने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी. इसमें 30 से अधिक कारीगरों ने हिस्सा लिया. डिजाइनर देवानंद राणा ने पारंपरिक कला को नये आयाम देने के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया गया. इस दौरान प्रतिभागियों ने नवाचारी डिजाइनों एवं उत्पादों का निर्माण किया, जो बाजार की मांग के अनुरूप तैयार किया गया. समारोह समारोह में प्रशिक्षण पदाधिकारी विकास कुमार, विवेक कुमार, ट्रेनर अनंत राम आदि थे. इस दौरान हस्तशिल्पियों को प्रमाण पत्र भी दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है