हिंद मजदूर फेडरेशन (एचएमएस) के त्रैवार्षिक अधिवेशन शुक्रवार को हो-हंगामे के बीच संपन्न हुआ. इसमें सर्वसम्मति से एचएमएस के राष्ट्रीय महामंत्री हरभजन सिंह फेडरेशन के महामंत्री चुने गये हैं. बाकी पदाधिकारियों के चयन के लिए उन्हें अधिकृत किया गया. उक्त अधिवेशन में बीसीसीएल, इसीएल व सीसीएल से भी काफी संख्या में डेलीगेट शामिल हुए थे. सूचना के मुताबिक हंगामे के बाद, जनता मजदूर संघ के महामंत्री सिद्धार्थ गौतम ने हरभजन सिंह को महामंत्री पद के लिए प्रस्तावित किया. साथ ही उन्हें बाकी पदाधिकारियों के चयन के लिए अधिकृत करने का प्रस्ताव भी रखा. इसे सर्वसम्मति से स्वीकृत किया गया.
नाथूलाल पांडेय के संबोधन के बीच हंगामा :
एचएमएस के वर्तमान अध्यक्ष नाथूलाल पांडेय के संबोधन के बीच हो हंगामा शुरू हो गया. सूचना के मुताबिक श्री पांडेय खदान बंदी व जस्ट ट्रांजिशन के मुद्दे पर बोल रहे थे. इस बीच उपस्थित प्रतिनिधियों ने खदान बंदी व नये खदानों के खुलने के मुद्दे पर अपनी राय रखी. इसे लेकर बहस और फिर हंगामा शुरू हो गया. हंगामा इतना बढ़ गया कि श्री पांडेय को अपना संबोधन बीच में ही रोकना पड़ा.एसइसीएल व सीसीएल के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई :
सूचना के मुताबिक बीसीसीएल के प्रतिनिधियों ने कोकिंग कोल उत्पादन के मुद्दे पर आपत्ति जतायी, जबकि सीसीएल के प्रतिनिधियों ने अपनी खदानों के बंद होने की बात कही. इस दौरान एसइसीएल के समर्थकों व सीसीएल के प्रतिनिधियों के बीच हाथापाई भी शुरू हो गयी. हालांकि बीच-बचाव के बाद मामला शांत है.अध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ गौतम की दावेदारी मजबूत :
इधर एचएमएस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिए सिद्धार्थ गौतम उर्फ मनीष सिंह की दावेदारी मजबूत बतायी जा रही है. उनके समर्थन में कई यूनियनों व लोगों ने खुलकर अपना समर्थन दिया है. ऐसे में श्री गौतम के अध्यक्ष बनने की संभावनाएं बढ़ गयी है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है