Dhanbad news : जमुआटांड़ पंचायत की जन वितरण प्रणाली की दुकानदार ममता यादव व मुकेश कुमार गुप्ता के खिलाफ शुक्रवार को मुखिया निरंजन गोप जमुआटांड़ पंचायत सचिवालय के समीप अनिश्चितकालीन धरना पर बैठ गये. उन्होंने कहा कि पंचायत में दो जन वितरण दुकानें हैं, जिनमें कुल 900 कार्डधारी हैं. दोनों ही दुकानदारों द्वारा कार्डधारियों को अक्सर परेशान किया जाता है. अनाज की कटौती व वजन भी कम दिया जाता है. इस संबंधी हमलोगों ने विभाग के पदाधिकारी को कई बार जानकारी दी, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. उसके बाद से उक्त दोनों दुकानदारों अनियमितता बरत रहे हैं. कहा कि जबतक दोनों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई नहीं होती है, धरना जारी रहेगा. समाचार लिखे जाने तक धरना जारी था. मौके पर छोटन रजक, ठाकुर महतो, चंदन महतो, नेपाल सिंह, सुशील सिंह, मो नियाज, मो सलाउद्दीन, नाविक मंडल, बबलू मंडल, अनिकेत मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है