Dhanbad News : राष्ट्रपति के धनबाद आगमन को लेकर जिला स्वास्थ्य विभाग के साथ एसएनएमएमसीएच प्रबंधन तैयारियों में जुट गया है. इसको लेकर बुधवार को सिविल सर्जन डॉ आलोक विश्वकर्मा ने एसएनएमएमसीएच पहुंच कर अधीक्षक डॉ डीके गिंदौरिया के साथ बैठक की. स्वास्थ्य से जुड़ी तैयारियों को लेकर विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गयी. निर्णय हुआ कि राष्ट्रपति के आगमन से एक दिन पूर्व एसएनएमएमसीएच में वीआइपी केबिन के साथ एसआइसीयू, आइसीयू व सीसीयू में बेड रिजर्व कर लिया जायेगा. सभी जगहों पर चिकित्सक व मेडिकल स्टाफ की नियुक्ति की जायेगी. आवश्यक दवाओं के साथ ऑक्सीजन की समुचित व्यवस्था की जायेगी. इसके लिए दो से तीन दिनों के अंदर सभी तैयारी पूरी कर ली जायेगी. साथ ही मेडिकल कॉलेज परिसर स्थित एक ऑपरेशन थियेटर को रिजर्व रखा जायेगा, ताकि किसी भी आपात स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके. एसएनएमएमसीएच के अलावा सदर अस्पताल व कुछ निजी अस्पतालों में भी बेड रिजर्व किये जायेंगे.
राष्ट्रपति के कारकेड में एंबुलेंस व चिकित्सकों का दल रहेंगे मौजूद :
राष्ट्रपति के कारकेड में स्वास्थ्य विभाग व मेडिकल कॉलेज के विशेषज्ञ चिकित्सकों का दल मौजूद रहेंगे. इसके अलावा रांची स्थित रिम्स से कार्डियोलॉजी एंबुलेंस के साथ कार्डियोलॉजिस्ट चिकित्सक व स्वास्थ्य टीम शामिल रहेगी. बरवाअड्डा व कार्यक्रम स्थल आइएसएम परिसर में अलग से चिकित्सकों की टीम की तैनाती होगी.बरवाअड्डा व आइएसएम में चार फूड सेफ्टी अधिकारी रहेंगे नियुक्त :
बरवाअड्डा से लेकर कार्यक्रम स्थल आइएसएम तक चार फूड सेफ्टी अधिकारी नियुक्त किये जायेंगे. राष्ट्रपति से लेकर वीवीआइपी को परोसे जाने वाली खाद्य सामग्री की जांच की जिम्मेवारी फूड सेफ्टी अधिकारियों की होगी. इसके लिए अन्य जिलों से फूड सेफ्टी अधिकारियों को बुलाने की तैयारी है. जल्द ही जिला प्रशासन की ओर से इस दिशा में कार्य शुरू किया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है