Dhanbad News : कुमारधुबी बाजार से निकलने वाले कचरे का निष्पादन सही तरीके से किये जाने की कोई व्यवस्था नहीं होने के कारण न्यू रोड में सड़क के दोनों किनारे कचरा का ढेर लग गया है. इसके कारण आम लोगों को परेशानी हो रही है. कुमारधुबी बाजार से प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष तरीके से लाखों रुपये की आय प्रतिदिन विभिन्न विभागों को आय होती है, लेकिन बाजार व्यवस्थित हो इस पर किसी का ध्यान नहीं है. यदि पानी पड़ जाए तो बाजार के मुख्य रास्ते पर चलना मुश्किल हो जायेगा. गंदगी के संबंध में पंचायत की मुखिया चंचल देवी ने बताया कि इसके लिए फंड नहीं है, बावजूद समय-समय पर जेसीबी व ट्रैक्टर के माध्यम से साफ सफाई करवायी जाती है, लेकिन इसका कोई स्थायी व्यवस्था नहीं है. कहा कि बाजार समिति के अधिकारी से इस संबंध में बात हुई है. कचरा की सफाई का आश्वासन समिति ने दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है